ईमानदारी निष्ठा लग्न के साथ कार्य करने के लिए किया प्रेरित
परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। विकास खंड क्षेत्र के एक लॉन स्थित कार्यालय पर बुद्धवार को एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अखबार मे लगातार 45 वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक नई पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार लल्लू सिंह राही का जन्मदिन दर्जनों की संख्या मे उपस्थित पत्रकारों द्वारा मनाया गया। वही श्री राही ने अपने अन्य पत्रकार साथियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में ईमानदारी निष्ठा लग्न के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया।

पत्रकारिता जगत के जाने माने वरिष्ठ पत्रकारों में अपनी पहचान बनाने वाले तथा अपनी कलम से सामाजिक समस्याओं से क्षेत्र के विकास में अपना अहम योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार लल्लू सिंह राही ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मां खखरा देवी मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किए, उसके बाद अपने पत्रकार साथियों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया तथा लोगों का आशीर्वाद लिए।
राही ने अपने अन्य पत्रकार साथियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में ईमानदारी निष्ठा लग्न के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित भी किये। कहा कि पत्रकारिता मुख्य रूप से यह समाज में घटनाओं, समाचार और जानकारी को प्रसारित करने का कार्य करती है। जनता को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है। पत्रकारिता जनमत को आकार देने और व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण साधन है।
पत्रकारिता समाज की आवाज होती है और आम जनता की समस्याओं, विचारों और मांगों को सरकार और प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य करती है।
जन्मदिन के इस मौके पर जितेंद्र मिश्रा, मनोज मिश्रा, राजेश गुप्ता, धनंजय ओझा, अंजनी पाण्डेय, शिव प्रकाश यादव ,पन्नालाल सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।