परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- नीरज अग्रहरि
कमालपुर। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डेढ़ावल चौकी अन्तर्गत कादिराबाद गांव में सोमवार की रात्रि में चोरों ने दरवाज़े का ईंट हटाकर घर के अन्दर रखे संदूक को उठा ले गए। गांव के सिवान में तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए मूल्य के आभूषण सहित बीस हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। रात में ही घटना की सूचना भक्त भोगी द्वारा 112 नम्बर व डेढ़ावल पुलिस को दी गई। रात में पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार कादिराबाद निवासी राघवेन्द्र कश्यप पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह का परिवार भोजन करने के उपरान्त घर में सोया हुआ था। गांव के कोटदार अशोक सिंह की मृत्यु के पश्चात राघवेन्द्र कश्यप बलुआ घाट दाह संस्कार में शामिल होने गए थे। वापस तकरीबन ग्यारह बजे रात्रि में आने के बाद भोजन करने के पश्चात सो गए। दो बजे रात्रि में जब नींद खुली तो ईंट से बन्द दरवाजा खुला देख कर सन्न रह गए। घर के अन्दर गए तो एक संदूक गायब थी तथा दूसरी टूटी हुई थी। चोरी की सूचना 112 नम्बर पर दी। मौके पर 112 नम्बर व डेढ़ावल पुलिस चौकी प्रभारी जनक सिंह पहुंचे। इधर जब सुबह हुई तो गांव के लोग सिवान में खोजने के लिए निकले। गांव के दक्षिण तरफ खेत में संदूक टूटी हुई हालत में मिली और उसमें रखा 20 हज़ार नकद, सोने की दो चैन, चार सोने की चुड़ी, कान का टप,बाली,झुमका व पांच पीस लौंग गायब थी। अनुमान है कि लगभग सात लाख के मूल्य का आभूषण चोरी हुआ है। जबकि संदूक व अन्य जगहों पर रखे कपड़े को चोरों ने ले जाना मुनासिब नहीं समझा। जिससे ग्रामीण दहशत के साए में रात व्यतीत कर रहे हैं।