परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। स्थानीय क्षेत्र के बरह परगने में मंलवार की अपरान्ह हुई मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी। परह परगने में बारिश न होने बाजरा, अरहर, उर्दी, मूंग, ज्वार, धान व तिल की फसले पानी के अभाव में मुरमुरा रही थी और फसले में रोग का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा था। जिससे किसान दवा इत्यादि के इंतजाम में लगे हुए थे लेकिन मंगलवार की अपरान्ह हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी कारण यह कि फसलों से रोग गायब हो जायेगा और एक समान फसलों को पानी पर्याप्त मात्र में मिल गया। जिससे फसले के वियाछ में तेजी से बढ़ेत्तरी होगी।
इस संबंध में कृषक चर्चा मंडल के संयोजक राजाराम यादव का कहना है कि बारिश न होने से फसले रोग ग्रसित होकर मुरमुरा रही थी, लेकिन झमाझम वारिष से फसलो के रोग गायब हो जायेगे और उन्हे प्रचुर मात्रा में पानी मिल जायेगा। वही उन्होने से किसानों से अपील किया कि आप लोग हल्का यूरिया का अपनी फसलों पर छिड़काव कराकर उसकी निराई गुड़ाई कराये।