spot_img
26.4 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को अपने निजी जीवन में आत्मसाध करने की है आवश्यकता- जिलाधिकारी

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात अपर जिलाधिकारी वि०रा० राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा सहित डिप्टी कलेक्टरगण सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर सभी को धन्यवाद देते हुए गांधी जी के जीवन संघर्ष, देश की सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा कि बापू के विचारों से प्रभावित होकर ही होकर पूरी दुनिया ने आज के दिन को राष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित किया था। महात्मा गांधी जी के आदर्शों को भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व मानता है। उन्होने कहा कि दोनो महापुरूष स्वतंत्रता संग्राम की मूल भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें महात्मा गांधी जी के जीवन से सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दोनो महान विभूतियों के व्यक्तित्व को अपने निजी जीवन में आत्मसाध करने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कई दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि महापुरूषों की जयंती मनाने का मुख्य उद्देश्य उनको याद करने एवं उनके विजन को हमने किस हद तक पूरा किया, यदि नहीं पूरा किया है तो आगे हमे उस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए इन महान विभूतियों के विचारों को एक बार फिर से दोहराने का और अपने जीवन में आत्मसाध करने का है, विशेष रूप से महात्मा गांधी के स्वच्छता का और स्वच्छता केवल भौतिक साफ-सफाई की बात नही है, बल्कि मन, वचन और कर्म तीनों से स्वच्छता, अहिंसा को जोड़ना है। उन्होने कहा कि हमारा कर्तव्य एवं दायित्व है कि समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्तियों तक सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाय।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील किया कि जनहित में जो भी कार्य किया जाए, उसमें पाजिटिव सोच के साथ पहल करते हुए समाज को आगे बढ़ाना चाहिए और मदद करना चाहिए, तभी आपका नाम सेवानिवृत्त होने के बाद भी लिया जायेगा।

इसी के साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार विजय कुमार द्विवेदी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट केे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks