spot_img
12.1 C
Varanasi
Saturday, December 13, 2025

अंजुमन इस्लामिया कमेटी में फर्जी एवं कागजात में हेर – फेर के लिए 21 लोगों पर प्राथमिकी की दर्ज

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

सोनभद्र ।  डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट के मार्फत अपने वादकारी मुश्ताक अहमद पुत्र स्वर्गीय इसहाक अहमद निवासी हमीद नगर रॉबर्टसगंज सोनभद्र अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया कमेटी रॉबर्ट्सगंज  सोनभद्र ने फरीद अहमद पुत्र स्वर्गीय हाफिज अहमद निवासी हमीद नगर रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र सहित कुल 21 लोगों के खिलाफ अंतर्गत धारा 173(3) बी एन एस एस थाना – रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया । 

विपक्षीगण फरीद अहमद व 21 अन्य की तरफ से अंजुमन इस्लामिया कमेटी के फर्जी सेक्रेटरी रियाजुद्दीन ने बतौर सेक्रेटरी फर्जी निर्वाचन से संबंधित फर्जी बैठक की कार्रवाई की रजिस्टर की नकल शपथ पत्र के साथ सोसाइटी चिट और फंड कार्यालय में दाखिल किया है तथा कई व्यक्तियों को मृतक दिखाकर फर्जी कार्रवाई की गई है इस पर विवेचना हेतु दिनांक 4 अप्रैल 25 को मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी सोनभद्र के आदेश पर भारतीय दंड संहिता की धारा- 419, 420, 467, 469 व 471 में प्राथमिक की दर्ज दिनाक 2 मई 2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में हो गई है! जिस पर विवेचना जारी है तथा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर उपरोक्त मुकदमा अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर के विरुद्ध फर्जी एवं मनगढ़ंत है !

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

घने कुहरे व बर्फीली हवाओं से ठंड में इजाफा: सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की उठी मांग

परिवर्तन टुडे डेस्कचंदौली। जनपद में शनिवार की सुबह से घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks