spot_img
30.2 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

डोर टू डोर मतदाता सूची का बीएलओ करे सत्यापन: एसडीएम

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

मतदाता सूची में डबल नामों को हटाने और नये नामों को जोड़ने पर बल

परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। अभी पंचायत चुनाव का शंखनाद नहीं हुआ है लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची को दुरूस्थ करने की कवायद शुरू कर दिया गया है। बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर एसडीएम कुंदन राज कपूर और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव नोडल अधिकारी विजय कुमार सिंह के साथ सकलडीहा विकास खंड के बीएलओ के साथ संयुक्त रूप से बैठक किया। इस दौरान बीएलओं को मतदाता सूची को दुरूस्थ करने का निर्देश दिया।

सकलडीहा विकास खंड में कुल 104,धानापुर में 118 और चहनिया में कुल 108 बीएलओ विभिन्न गांवों में तैनात है। राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव से पूर्व मतदाता सूची को दुरूस्थ करने की तैयारी तेज कर दिया गया है। बीते 19 अगस्त से लेकर 29 सितम्बर तक मतदाता सूची में डबल और मृतक नामों को हटाये जाने है। इसके साथ ही नये मतदाता जो 10 वर्ष पूरा कर लिया हो उनका नाम जोड़ा जाना है। इसके अतिरिक्त एक परिवार के कई स्थानों पर नाम है। जिसे एक गांव में चिन्हित किया जाना है। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि 29 सितम्बर तक मतदाता सूची को पूर्ण रूप से पूर्ण करके तहसील मुख्यालय पर जमा करे। साथ ही बगैर राजनीत से प्रेरित होकर निष्पक्ष ढ़ग से नये मतदाताओं का नाम जोड़े। किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय, बीडीओ विजय कुमार सिंह,एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks