परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के सहरोई गांव में शुक्रवार की दोपहर तेज बारिश के दौरान दो लोगों का कच्चा मिट्टी का मकान भरभराकर गिर गया। जैसे ही मकान गिरने की आवाज आई आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई पर संयोग ठीक रहा कि उस समय मकान से निकल कर बाहर आ गए थे। जिससे उनकी जान बच गई परंतु दैविक आपदा के कारण परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
शुक्रवार को तेज बारिश मे दुर्गावती देवी पति शिकारी कुमार एवं शिताबी देवी पति विवेक कुमार का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। जब मकान गिरने लगा तो परिवार के लोग घर के बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई परंतु दैविक आपदा के कारण परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है, उनका गृहस्ती का सामान नष्ट हो गया है।
वहीं सूचना मिलने पर गांव के समाजसेवी राहुल मिश्रा ने कुछ दबे हुए सामान को ग्रामीणों के मदद से बाहर निकलवाए। पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आवास व आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।