सैकड़ों साल से दशहरा के दूसरे दिन होता चला आ रहा था कुश्ती दंगल
परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। जनपद मे सैकड़ों सालों से कमालपुर कस्बा स्थित इमामबाड़ा परिसर में दशहरा के दूसरे दिन विराट कुश्ती का आयोजन होता है। लेकिन इस बार लगातार हो रही बारिश से आयोजन स्थल पर भारी जलभराव हो गया है। जिस कारण यह इस कुश्ती दंगल को दीपावली के दूसरे दिन रखा गया है। इस आशय की जानकारी दंगल कमेटी अध्यक्ष पत्रकार नीरज अग्रहरि ने दिया है।

कमालपुर कस्बे में सैकड़ों वर्षों से रामलीला व दशहरे के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय इण्टर कालेज के मैदान में मेला व दूसरे दिन व्यापारियों व दंगल कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में विराट कुश्ती दंगल कराया जाता है। इस बार भी दंगल का आयोजन किया गया था, पर शुक्रवार की सुबह से ही लगातार हो रही बारिश की वजह से यह कुश्ती दंगल नहीं होगा। अब यह कुश्ती दंगल दीपावली के दूसरे दिन रखा गया है।
इस बाबत दंगल कमेटी के अध्यक्ष पत्रकार नीरज अग्रहरि ने बताया कि शुक्रवार की सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के कारण आयोजन स्थल पर भारी जलभराव हो गया है। इस लिए दंगल को दीपावली के दूसरे दिन रखा गया है।