सरकारी स्कूलों को बंद करके शराब बेंच रही है सरकार – अरुण द्विवेदी
परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। ज़िला कॉंग्रेस कमेटी चंदौली द्वारा गुरुवार को सरकार द्वारा 5000, सरकारी विद्यालयों को बंद करने के खिलाफ कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में कॉंग्रेस जनों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते राज्यपाल को संबोधित एक पत्रक जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग को दिया। तथा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार गांव के विद्यालयों को बंद करके चट्टी चौराहों पर शराब की दुकानें खुलवा कर लोगों को शराबी बना रही है। तथा गांव के गरीबों को शिक्षा से वंचित करने का काम कर रही है।

उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कार्यकर्ताओं व प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुवे कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ग़रीबों के बच्चों को साज़िश के तहत शिक्षा से वंचित करना चाहती है। अब यह प्रमाणित हो चुका है कि भाजपा सरकार जानबूझकर अपनी ग़लत नीतियों से ग़रीबों मज़दूरों किसानों को असहाय बनाकर रखना चाहती है और देश में पूँजीपतियों का राज चाहती है।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुवे जनपद चंदौली के संयोजक कमलेश ओझा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार छात्रों, युवाओं व बेरोज़गारों के प्रति पहले से ही उदासीन रवैया अपनाये हुवे है और उनको प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है।
उसी क्रम में कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुवे जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि स्कूलों के बंद करने से ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए सुदूर गाँवों में भेजना पड़ेगा जो एक मुश्किल काम है। मीड डे मिल में काम करने वाले रसोइयों की नौकरी जाएगी। बीएड व बीटीसी किये हुवे नौजवानों के नौकरी का अवसर समाप्त होंगे। कॉंग्रेस पार्टी सरकार के इस निर्णय का पुरज़ोर विरोध करती है।
कार्यक्रम में सर्व राजीव त्रिपाठी, जितेंद्र पासवान, बृजेश गुप्ता, विजय त्रिपाठी, मधु राय, नारायण मूर्तिओझा, दया राम पटेल, रामधार जोसेफ, तौफीक खान, गंगा प्रसाद, तरुण पाण्डेय, राजेंद्र गौतम, राममूरत गुप्ता, रामा नन्द यादव, संगीता सिंह, दिनेश चंद्रा, निहाल अख्तर बाबू, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, विवेक सिंह, डॉ. रीना मुनीर खान, दंगल यादव, राधेश्याम यदुवंशी, परमहंस सिंह राजपूत, श्री कांत पाठक, राकेश पाठक, विवेक सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, दीनदयाल विश्वकर्मा, गुलाब राम, अविनाश विश्वकर्मा, राजू कुमार, नवीन पांडे, किरण श्रीवास्तव, सूरज बाबू, शमशेर खान, अरविंद पांडे, डॉ. पीसी सिंह, बदरुद्वजा अंसारी, इलियास अहमद, योगेंद्र सिंह, सिराजुद्दीन भुट्टो, हसन खान, प्रताप पांडे, शिव तपस्या तिवारी, कुलदीप वर्मा, दिलीप यादव, राजकिशोर सिंह, उदय उपाध्याय, प्रेम चंद गुप्ता, राकेश सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी और संचालन शिवेंद मिश्रा ने किया।