परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बुद्धवार को देर शाम तक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ पहाड़ी क्षेत्र के मुजफ्फरपुर बीयर, भोका बंधी शिकारगंज, मूसा खाड बंधा का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान बांध की भराव क्षमता, बांध की लंबाई, पानी की आवक, ओवरफ्लो की स्थिति, बांध का गेज मीटर तथा बांध के गेटों का निरीक्षण किया, जल संरक्षण, बांध के रखरखाव की जानकारी ली एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके अलावा भोका बंधी शिकारगंज के भ्रमण के दौरान आस-पास के गांवों से उपस्थित लोगों से बातचीत कर वहां की भौगोलिक स्थिति एवं बंधी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जो तटबंध कमजोर हो मरम्मत की आवश्यकता हो उसे तत्काल कार्य योजना बनाकर ठीक कराना सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी के क्षेत्र की कही कोई बंधी टूटने, रिसाव की समस्या नहीं आनी चाहिए। पानी छोड़ने की आवश्यकता होगी तो सम्बन्धित अधिकारी ग्रामीण जनों को समय से अवगत कराने के उपरांत ही पानी छोड़ने की कार्य करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहकर लगातार निगरानी और रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी चकिया विनय कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा हरेंद्र कुमार एवं संबंधित एई उपस्थित रहें।