परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी संघ ने गुरूवार को चौथे दिन काली पट्टीं बांधकर ब्लॉक मुख्यालय पर मांगों के समर्थन में बीडीओ विजय कुमार सिंह को पत्रक सौपा। यह विरोध प्रदर्शन एक दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलेगा।

संगठन की ओर से लम्बे समय से ऑनलाइन उपस्थिती प्रणाली का विरोध जताया जा रहा है। इसके अलावा मूल विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त अन्य विभागों कार्य दिये जाने से संघ के लोगों में काफी नाराजगी है। जिसे लेकर संगठन के पदाधिकारियों के आवाहन पर बीते एक दिसम्बर से विरोध शुरू हो गया है। वक्ताओं ने ऑनलाइन उपस्थिती, संशाधनों के अभाव में कार्य बढ़ाये जाने, तथा गैर विभाग के कार्य फार्मर रजिस्ट्री,एग्रो स्टेट सर्वे,आयुष्मान कार्ड, कायाकल्प कार्यक्रम, पराली प्रबंधन के दबाबों सहित आदि कार्यो को लेकर विरोध जताया।
इस क्रम में एक दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन, 5 दिसम्बर को सभी विकास खंडों पर सत्याग्रह के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम से पत्रक, 10 दिसम्बर को सचिव नीजी वाहनों से सरकारी कार्य नहीं करने और 15 दिसम्बर को अपने विकास खंड में डोंगल को जमा करने का निर्णय लिया। मांगों पर शासन प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होने पर पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया।
इस दौरान जिला मंत्री पवन दूबे, संजय यादव, बाबूलाल, अरविंद कुमार गौतम, राम सिंह, प्रिया मौर्या, शशीकांत, हवलदार यादव, संदीप गौतम, अमित, रजनीश यादव, राजेश्वर पाल, विनय, टीएन सिंह सहित अन्य ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।



