परिवर्तन टुडे चन्दौली
चंदौली। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से गुरूवार को जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मुलाकात किया। इस दौरान पटवा समाज के राजनैतिक और सामाजिक भागीदारी के बारे में विस्तार से चर्चा किया। केन्द्रीय मंत्री ने पटवा समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का आश्वासन दिया।

बीते गुरूवार को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार को पटना पार्टी के पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे हुए थे। पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री,सम्राट चौधरी,विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव,संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया,नागेंद्र के साथ बिहार भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के संयोजक और अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के बिहार प्रभारी संजीव पटवा भी मुलाकात कर स्वागत किया।
इस दौरान संजीव पटवा ने बुनकरों के उत्थान और समाज के सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े समाज की चिंता करने के विषय में भी बाते रखी। जिससे समाज का आत्म बल और प्रोत्साहन बढ़े। मंत्री ने पटवा समाज के हित का ख्याल करते हुए आगे बढ़ाने का आशस्वत किया।