परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के नेतृत्व में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर कुल 245 प्रार्थना पत्र में 17 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। फरियादियों की शिकायत पर कानूनगों और लेखपाल को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण जारी किया। डीएम के तेवर देख अधिकारियों में खलबली मच गया। डीएम ने समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर संबधित के खिलाफ कार्रवाई का चेतावनी दिया। गुणवत्तापूर्ण समय से समस्याओं का निस्तारण का निर्देश दिया।

संपूर्ण समाधान दिवस पर भूमि विवाद के निस्तारण में कानूनगो महेश सोनकर क्षेत्र खंडवारी तथा ओम प्रकाश क्षेत्र सकलडीहा और लेखपाल जितेन्द्र यादव क्षेत्र महाईच में अंश निर्धारण में लापरवाही की जानकारी होने पर जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित को फटकार लगाते हुये कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया । तत्काल समस्या का समाधान करने को कहा। इसके अलावा घनश्याम पुर के लोगो ने दबंग व्यक्ति के द्वारा होलिका की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत किया। डीएम से जल्द जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई। वही फरसण्ड मोहन पुर गांव के लोगो ने नाली पर अतिक्रमण करने की शिकायत किया। कहा कि इससे रास्ता भी पूरी तरह बंद है। लोगों को पांच किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है। इसके साथ किसानों ने अघरबीर बहुरिया नदी की सफाई कराने की शिकायत डीएम से किया। कहा कि इससे हजारों एकड़ खेतो की सिंचाई होती है।लेकिन सफाई न होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि कोई भी फरियादी एक ही समस्या को लेकर बार बार शिकायत करने पर सम्बधित के खिलाफ जबाब देही तय किया जायेगा।जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से कहा कि अगले दिवस पर फरियादियों से बेहतर फीडबैक मिले इसके लिए निष्पक्षतापूर्वक त्वरित समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई के राय, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक, एसडीएम कुंदन राज कपूर, सीओ रघुराज, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार,अधिशासी अभियंता विद्युत विपिन,तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार राजेन्द्र यादव,राजेन्द्र कन्नौजिया,कानूनगों बृजेश मिश्रा,अखिलेश मिश्रा, ओमप्रकाश, गयासुददीन, सुरेनद्र आदि मौजूद रहे।