परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के चकई गांव में 23 वर्षीय विवाहिता काजल की मौत रविवार की देर रात को सन्दिग्ध परिस्थितियों में हो गयी। सोमवार को मायके पक्ष के स्वजनों द्वारा मृतका के ससुराल में पहुचकर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने पर सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

मंगलवार को बलुआ पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जबकि ससुराल पक्ष के लोगो ने करेंट लगने से मौत की बात बतायी।
थाना क्षेत्र के ही सिंगहा गांव निवासी संजय राम मेहनत मजदूरी कर जीविकोपार्जन करता है। वह अपने पुत्री काजल की शादी 8 मार्च 2020 को बलुआ थाना क्षेत्र के ही चकई (बल्लीपुर) गांव में गोबिंद उर्फ राजा पुत्र स्व.सूर्यभान राम के साथ किया था। पिता संजय का आरोप है है कि हमारे दामाद व की मां हर दिन हमारी पुत्री से दहेज की मांग करते और प्रताड़ित करते थे। प्रधान प्रतिनिधि के समझाने के बाद मेरी पुत्री-दामाद मेरे घर पर एक वर्ष तक रहे। दो माह पूर्व सहमति से दोनो अपने घर चकई चले गये। दामाद चंदीगढ़ कमाने चला गया। दामाद के मामा के लड़के फुलवरिया के और मधुपुर के मौसा के लड़के को बुलाकर ससुराल पक्ष के परिजनों ने मेरी पुत्री की हत्या रविवार की रात कर दी और सूचना दिया कि करेंट से आपके बेटी की मौत हो गयी है जबकि उसके गले पर काला निशान और जीभ बाहर निकला है। सोमवार को मायके पक्ष के लोगो ने पहुचकर हंगामा किया तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया वही पुलिस द्वारा चारो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। मृतका के ससुराल पक्ष के लोगो ने करेंट लगने से मौत होने की बात कर रहे है।
इस संदर्भ में बलुआ थाना प्रभारी डॉ.आशीष मिश्रा ने बताया कि पिता के तहरीर के आधार पर आरोपियों से पूछताछ किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाही किया जायेगा।