परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। स्थानीय कस्बे में नरकीय जीवन व्यतीत करने को लोग बाध्य हो गये है। ज्ञात हो कि कस्बे में सर्वत्र गंदगी व कूड़े का अम्बार लगा हुआ है लोगों का राह चलना दुर्लभ हो गया है इतना ही नही इन कूड़े के ढ़ेरो से उठ रही बदबू व दुर्गन्ध से लोगो का जीना बेहाल हो गया है। जबकि हास्यपद स्थिति यह है कि ग्राम पंचायत में कूड़ा गाड़ी भी है परन्तु वह भी अपने निजी कार्य में आती जाती है।
कस्बा के हिंगुतर मार्ग पर यूनियन बैक के सामने उत्तर पटरी पूरे बाजार के वाशिदें कूड़ा, गंदा, दोना, पत्तल फेकते है और उसकी दुर्गन्ध से यात्री, आवागमन करने वाले लोगों में प्रायः हाय तौबा मची रहती है। इसी प्रकार मॉ दुर्गा मन्दिर बलुआ मार्ग मूत्रालय के पास कूड़े का ढ़ेर व प्रा.स्व.के. के इर्द गिर्द लगे कूड़े के ढेर से लोगों को नारकीय जीवन जीवन से गुजरना पड़ रहा है।
इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी राजेश नायक से पूछने पर उहोने कहा कि इस संदर्भ में त्वरित कार्यवाही करके कूड़ां को शीघ्र साफ करवाई जायेगी।