बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज
नोनार गांव में दो साधुओं को पकड़कर ग्रामीणों की ओर से मारपीट का आरोप
परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार (तुलसी आश्रम) गांव में बीते गुरुवार को बच्चा चोरी होने की अफवाह फैलते ही ग्रामीणों ने दो साधुओं को पकड़ लिया। आरोप है कि बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने व साधुओं के साथ मारपीट किया गया है। कोतवाली पुलिस ने साधुओं की तहरीर पर 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व में चोरी की मोबाईल के आरोप में एक चोर को बंधक बनाकर मारपीट किया गया था। जिसमें डेढ़ दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नोनार गांव में बीते गुरुवार की दोपहर चार बजे करीब भिक्षाटन करने गांव में दो साधू पहुंचे हुए थे। दोनों साधु अलग अलग गली में भिक्षा मांग रहे थे। यह लोग भीख मांगते हुए एक घर के पास पहुचे। साधू एक घर के बाहर भिक्षा मांगने लगा। इस पर एक महिला ने खाने का सामान लाकर दिया। जिस पर साधू कम होने की बात करते हुए और मांगने लगा। महिला ने इस पर हाथ जोड़ लिया और कहा कि इससे अधिक हम नही दे सकते। इसी बीच साधुओं पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीण शोरगुल मचाने लगे। देखते देखते काफी संख्या में भीड़ जुट गयी। आरोप है कि दोनों साधुओं को पकड़ मारपीट किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को काफी प्रयास के बाद दोनों साधुओं को थाने ले आयी। पूछताथ के बाद पता चला कि दोनो हरदोई जिला के साहाबाद थाना अर्न्तगत जोगीपुर गांव के मुनेन्द्र और राकेश महावत है। जो दिलदारनगर में बच्चे और परिवार के साथ रहते है। भिक्षाटन कर परिवार का भरण पोषण करते है।
इस बाबत कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने और साधुओं के साथ मारपीट के मामले में साधु के तहरीर पर डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।