परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के नोनार तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप अमड़ा पचखरी मार्ग पर शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे 60 वर्षीय ओम प्रकाश मौर्य उर्फ उमाशंकर की गांव के एक दबंग युवक ने लाठी डंडे से पीटकर निर्मम हत्या कर दिया। घटना के बाद युवक फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम कुंदन राज कपूर सीओ स्नेहा तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गयी। परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिये भेज दिया। वही घटना में शामिल युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गयी।

तुलसी आश्रम कस्बा के नोनार गांव निवासी स्व.राधेश्याम मौर्या के तीन पुत्र प्रेम प्रकाश मौर्या,ओमप्रकाश मौर्य उर्फ उमा और श्रीप्रकाश मौर्या है। तीनों भाईयों की नोनार कस्बा में शॉपिंग मॉल के अलावा किरान और कपड़े की दुकान है। 60 वर्षीय ओमप्रकाश मौर्या प्रतिदिन की भांति सुबह सवा पांच बजे घर से निकलकर अमड़ा पचखरी मार्ग पर टहलने के लिये निकले हुए थे। रेलवे लाइन पार करके थोड़ा दूर आगे बढे हुए थे। इसी बीच गांव का एक युवक से किसी बात को लेकर बहस होने पर युवक ने लाठी से सर और चेहरे पर बुरी तरह प्रहार कर निर्मम रूप से हत्या कर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम कुंदन राज कपूर,सीओ स्नेहा तिवारी और कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। भीड़ को देखते हुए बलुआ एसओ अतुल प्रजापति,धानापुर और धीना पुलिस के साथ आसपास थाना और चौकी की पुलिस भारी संख्या में पहुंच गयी। काफी देर ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।
इस बाबत सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि मामले की तहरीर लेकर मामले की जांच किया जा रहा है। घटना में नामजद युवक को गिरफ्तार कर पूछताथ किया जा रहा है। किसी प्रकार से आरोपी के खिलाफ नरमी बरती नहीं जायेगी।
इस मौके पर एसडीएम कुंदन राज कपूर,सीओ स्नेहा तिवारी,कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव,एसओ बलुआ अतुल प्रजापति सहित अन्य थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही।



