परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। जनपद में पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर ‘पत्रकार प्रेस क्लब’ का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से मिला। संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों ने दो साथियों से जुड़े उत्पीड़न मामलों पर न्याय की मांग करते हुए एसपी को लिखित ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि विगत तीन मई को अलीनगर थाना क्षेत्र के तलपरा गाँव की निवासी पत्रकार मधु कुमारी के साथ गंभीर दुर्व्यवहार हुआ था। जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए तथा कथित पड़ोसी द्वारा उनके घर के बाहर पहुंच कर परिवार के साथ मारपीट की गई। उसके दौरान जब उन्होंने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो हमलावरों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। मधु कुमारी का आरोप है कि पुलिस ने मोबाइल दो घंटे में बरामद कराने का आश्वासन तो दिया, परंतु आठ महीने बाद भी न मोबाइल मिला और न ही हमलावरों पर कोई कड़ी कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच भी तीन दिन बाद कराई गई और मारपीट का मुकदमा काफी देर से दर्ज किया गया।
वहीं दूसरी घटना शहाबगंज थाना क्षेत्र के ठेकहां गांव की है, जहां पत्रकार मुख्तार को खेत की मेड़ पर ट्रैक्टर चढ़ने के विवाद में एक होमगार्ड ने अभद्र गालियाँ देते हुए धमकी दी। पत्रकार ने संयम रखते हुए गाली-गलौज की रिकॉर्डिंग कर ली, जिसे प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को सुनाया।
दोनों मामलों को गंभीरता से सुनते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने तत्काल अलीनगर व शहाबगंज के प्रभारी निरीक्षकों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में मंडल उपाध्यक्ष मधुप श्रीवास्तव, जिला संयोजक नंद शंकर पाठक, चंदौली सदर तहसील अध्यक्ष, जयशंकर अग्रहरी, सकलडीहा तहसील अध्यक्ष रजनी कांत पांडेय, चकिया तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागवंशी, नौगढ़ तहसील अध्यक्ष मदन मोहन विश्वकर्मा, उपाध्याय ,बलवंत यादव, मधु कुमारी, मुख्तार, गौरव, श्रीवास्तव, विवेक कुमार,सुमित सेठ, अभिषेक जायसवाल सहित दर्जन भर से अधिक पत्रकार मौजूद रहे। संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार या दबाव की कोशिश की गई तो संगठन आंदोलन से लेकर कानूनी लड़ाई तक हर स्तर पर खड़ा रहेगा।



