परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। सकलडीहा कोतवाली अर्न्तगत कुल 14 गांवों में 29 ताजिया चौक पर बैठाया गया था। एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ रघुराज के नेतृत्व में शांति पूर्वक चौक से ताजिया निकलकर कर्बला तक पहुंची। इस दौरान हिंदू मुस्लीम भाईचारे के साथ लोग मसीहा पढते हुए कर्बला तक पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और पीएससी के साथ अधिकारियों की टीम जुटा रहा।

सकलडीहा,खड़ेहरा,बथावर,तुलसीआश्रम,नईबाजार,बरठी,डेढ़ावल,कादिराबाद,नौंरंगाबाद सहित विभिन्न स्थानों से मुहर्रम पर ताजिया चौक से गाजे बाजे के साथ निकाला गया। इस दौरान युवाओं की ओर से विभिन्न प्रकार की खेल कला का प्रदर्शन किया गया। साथ ही लोग मसीहा पढ़ते हुए कर्बला तक पहुचे।
इस मौके पर एसडीएम कुंदन राज कपूर,सीओ रघुराज,कोतवाल हरिनारायण पटेल,कस्बा प्रभारी वरूणेन्द्र राय,धर्मदेव सिंह,दिनेश,जयप्रकाश,राणा यादव,डा.अकबर, बरकत अली, इमरान,राजाराम पासवान, बीरवल, गुलाम रब्बानी, गुफरान, अरमान, सलीम, इस्माईल,रौशन,लल्लू खां,हाजी जोखू सिददीकी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।