spot_img
30.9 C
Varanasi
Sunday, July 13, 2025
spot_img
spot_img

जलालपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई तो पत्रकार करेंगे आंदोलन

spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

जांच पूरी होने तक इंतजार, फिर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की होगी तैयारी

जौनपुर। कहते हैं कि पत्रकार और पुलिस का रिश्ता चोली-दामन जैसा होता है, लेकिन हालिया घटनाक्रम इस संबंध में गहराते तनाव की ओर इशारा कर रहा है। जलालपुर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह और पत्रकार प्रेस क्लब के जिला संयोजक विवेक सिंह राजपूत के बीच उपजे गहरे विवाद को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है।

इसी क्रम में जलालपुर क्षेत्र के हूँसेपुर (कबूलपुर) स्थित राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कॉलेज परिसर में पत्रकार प्रेस क्लब के बैनर तले शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों ने एक बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मामले की निष्पक्ष जांच पूरी होने तक पत्रकार धैर्य बनाए रखेंगे, किंतु यदि पत्रकार विवेक सिंह को न्याय नहीं मिला, तो यह संघर्ष प्रदेश स्तर तक पत्रकार कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

यह भी बताते चलें कि पत्रकार प्रेस क्लब के सैकड़ो पत्रकारों ने पिछले दिनों वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया से मुलाकात कर उन्हें जलालपुर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग किया था। इस दौरान एडीजी जोन मार्डिया ने पत्रकारों को आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच कराकर दोषी थाना अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। परंतु मामला करीब दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई।
पत्रकारों ने स्पष्ट किया कि आवश्यकता पड़ने पर पत्रकार प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रदेश भर के हजारों पत्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।

इस अवसर पर पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा,जौनपुर जिला अध्यक्ष कृपा शंकर यादव,जिला संरक्षक अजीत सिंह,जिला संयोजक विवेक सिंह,जिला सूचना एंव प्रसारण मंत्री गुलजार अली, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, महासचिव उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार साथी बृजनंदन स्वरूप, उमाकांत गिरी,विनय श्रीवास्तव ,अंकित श्रीवास्तव, नवीन कुमार जायसवाल, संजय कुमार यादव तहसील अध्यक्ष केराकत प्रवीण कुमार, गोविंद कुमार, पृथ्वीराज, लाल बहादुर पाल, आनंद कुमार, विनोद कुमार, अरविंद कुमार यादव, वीनीत कुमार,विनोद विश्वकर्मा, राजकुमार बेनबंसी, नवनीत यादव, रामाज्ञा यादव, शिवशंकर विश्वकर्मा, कमलेश यादव, सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक दर्शन पूजन को लेकर तैयारी पूरी

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। सावन माह का पहला सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से चतुर्भुजपुर...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks