spot_img
29.8 C
Varanasi
Monday, July 14, 2025
spot_img
spot_img

साफ सफाई की अभाव में नरकीय जीवन जीने को विवश, संक्रामक रोगों के दहलीज पर सहरोई गांव

spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

कहीं बजबजाती नालियां तो कहीं गलियों में लगा कूड़ो का अंबार

रोड़ पर नाली का ढक्कन उखड़ जाने से आए दिन होती है दुर्घटना

परिवर्तन टुडे
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चंदौली। जनपद के सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के सहरोई गांव में इन दिनों कहीं बज बजबजाती नालिया तो कहीं गलियों में कूड़ो का अंबार लगा हुआ है। नियमित साफ सफाई न होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। हालत यह है कि अगर समय रहते साफ सफाई नहीं की गयी तो संक्रामक बीमारियों को इनकार नहीं किया जा सकता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। नाबदान के पानी से उठ रहे दुर्गंध से ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को विवश हो गए हैं।

वही ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क सहित नाली कई जगहों पर इस तरह क्षतिग्रस्त हो गई है कि उस पर राह चलना भी दुष्कर हो गया है सड़क के बीचो-बीच नाली बनवाया गया है। नाली का सब ढक्कन उखड़ गया है जो की आए दिन दुर्घटना होती रहती है। वहीं ग्रामीण इस संदर्भ में ग्राम प्रधान को कई बार अवगत करवाया लेकिन प्रधान निजात दिलाने में असमर्थ हैं। सचिव कहते हैं कि बजट नहीं है यह कार्य करवाने में हम असमर्थ हैं।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी गांव में दर्शन दुर्लभ हो गया है कभी-कभार आकर हाजिरी लगाकर रफू चक्कर हो जाता है। वहीं उपस्थित ग्रामीण रामनिवास मिश्रा, किशोरी नारायण मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, सुनील मिश्रा, उमेश, नामवर, शिशु, मनीष, चुनमुन, डब्बू, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि गंदा पानी व कूड़ो का सफाई का समुचित व्यवस्था नहीं हुआ तो हम ग्रामीण विकासखंड कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक दर्शन पूजन को लेकर तैयारी पूरी

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। सावन माह का पहला सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से चतुर्भुजपुर...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks