परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को जनपद में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद के बलुआ स्थित बाल्मिकी मंदिर समेत जनपद के सभी तहसीलों में रामायण, हरी कीर्तन कर धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों और उत्सवों का आयोजन किया गया, जिनमें साधु-संतों और अधिकारियों ने भाग लिया। वाल्मीकि रामायण का पाठ किया गया और महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया। मंदिर में पूजा -अर्चना की गई। जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारी भी इन आयोजनों में शामिल हुए तथा महर्षि वाल्मीकि के नैतिक मूल्यों, धर्म और परिवर्तन से जुड़े संदेशों पर प्रकाश डाला।