परिवर्तन टुडे चन्दौली
चंदौली। जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र मे चोरो ने आए दिन घटना को अंजाम देकर पुलिस की नाक मे दम कर रखा है। चोरी की घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगालने मे लगी रहती है। इसके बाद चोरो ने रोज चोरी की नई-नई घटनाओ को अंजाम दे रहे है। जिसे लेकर व्यापारियों मे आक्रोश ब्याप्त है। घटना को गंभीरता से लेकर सकलडीहा सीओ स्नेहा तिवारी व धानापुर थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने मंगलवार को पीडित व्यापारियों सहित धानापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रस्तोगी से मिलकर बहुत जल्द चोरो को सलाखो के पीछे करने का भरोसा दिया। साथ ही ब्यापारीयो के भरपूर सहयोग की अपेक्षा किया।
बता दे कि बीते दो दिनो पूर्व धानापुर थाना से महज पचास मीटर की दूरी पर स्थित चौराहे पर एक ही रात मे चोरो ने दो दुकानो को निशाना बनाया। अभी चोरी की खुलासा करने की तैयारी मे पुलिस जूटी थी कि सोमवार की रात्रि मे ब्लाक मुख्यालय के समीप चोरो ने बभनियांव गांव निवासी संतोष गुप्ता के परचून की दुकान की शटर का ताला तोडकर करीब पचास हजार रूपये नगदी सहित हजारो का किराना की महंगी सामानो को उठा ले गये। सुबह घटना की जानकारी होते ही पीडित व्यापारी ने घटना की लिखित तहरीर धानापुर पुलिस को दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई मे जूट गई।