नियामताबाद ब्लाक अंतर्गत हसनपुर, कम्हरिया गांव सहित आस-पास के इलाकों में जल भराव की समस्या का जिलाधिकारी द्वारा किया गया स्थलीय भ्रमण
दैवीय आपदा से गिरे कच्चा मकानों का तत्काल सर्वे कर नियमानुसार आवास उपलब्ध कराए जाएं जिलाधिकारी
परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा बुद्धवार को जिले में विगत दिनों हुई लगातार बारिश एवं अहिरौरा डैम की अतिरिक्त पानी छोड़ने से हुई जगह-जगह जल जमाव से परेशानी एवं नुकसान का जायजा लेने हेतु नियामताबाद ब्लाक के हसनपुर कम्हरिया गांव सहित आस-पास के इलाकों का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कुशल क्षेम जाना और हर संभव मदद दिलाने के लिए भरोसा दिलाया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, अधिशासी अभियंता चंद्र प्रभा, मूसाखाड, बंधी प्रखण्ड, तहसीलदार, लेखपाल के साथ गांव में दैवीय आपदा/भारी बारिश से गिरे हुए कच्चा मकानों को देखा एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को पूरे गांव में सर्वे करने के साथ पात्र लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जलभराव की स्थिति, नालियों की सफाई, बिजली आपूर्ति और आवागमन व्यवस्था का भी जानकारी के साथ आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो, यह वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। संकट की इस घड़ी में पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को दैवीय आपदा के अंतर्गत गिरे कच्चा मकानों का सर्वे करने के कार्य में शिथिलता बरतने पर शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता चंद्र प्रभा, मूसाखाड, बंधी प्रखण्ड को निर्देशित करते हुये कहा कि गढ़ई नदी, चंद्र प्रभा नदी का क्षमता बढ़ाने की कार्ययोजना बनाकर शासन स्तर पर भेजने के निर्देश दिये।