परिवर्तन टुडे
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के जिगना गावं में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक अधेड़ गंम्भीर रूप झुलसकर जख्मी हो गया। वही आनन-फानन में परिजनों ने एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया जहा समाचार लिखे जाने तक इलाज चल रहा था।
जिगना गांव बसावन साह (66) वर्ष अपने बगीचे पेड़ पर चढ़ बुद्धवार की सायम 5बजे लकड़ी काट रहे थे कि जो बगीचे से गुजर रही हाईटेशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस कर गिर पड़े आनन-फानन में परिजनों ने उन्हे उठाकर एक निजी चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती करवाया जहा हालात नाजुक बना हुआ है।