spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

सीआरपीएफ जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ नम आंखों से दी गई अंतिम बिदाई

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर के सीआरपीएफ जवान अरबिंद यादव का शव शनिवार को पैतृक गांव में पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हजारो की संख्या में पहुचे लोगो ने सीआरपीएफ जवान के जयकारे लगाने लगे। सराय घाट पर अधिकारीयो और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित किया। अंतिम विदाई में जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पहाड़पुर मोलनापुर के रहने वाले अरबिंद यादव सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर थे। कही ड्यूटी करने जा रहे थे, गुरुवार को परिजनों को सूचना मिली कि बस उधमपुर जनपद के बसंतगढ़ के पास कन्दवा इलाके में पहाड़ी रास्ते में 200 फीट बस खाई में गिर गयी । जिससे उनकी मौत हो गयी। कंट्रोल रूम से परिजनों को सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

शनिवार को सीआरपीएफ जवान का शव तिरंगा में लिपटे सेना के वाहन से जब गांव में पहुँचे तो हजारो की संख्या में मौजूद लोगों ने अरबिंद यादव जिंदाबाद,अरबिंद यादव अमर रहे के नारे लगाये। पिता पंचम यादव,माता शांति देवी,पत्नी अर्चना,पुत्र प्रतीक,पुत्री दीक्षा यादव,भाई अनिरुद्ध,बहन प्रियंका शव से लिपटकर रोने लगे। सराय घाट पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, सीआरपीएफ पुलिस महानिरीक्षक मनोज ध्याने,उपमहानिरीक्षक राजेश्वर बालापुरकम,कमांडेंट आर एस बाला पुलकर, जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग,पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव, सांसद बीरेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद रसमकिशुन यादव, विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू,सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर,ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल,भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी, मनोज सिंह काका,राजीव सिंह मुन्ना,बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा,पूर्व प्रधान बजरंगी यादव सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। पिता पंचम यादव ने अंतिम संस्कार किया।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks