spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चल रहे सैकड़ों जिम सेंटर

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

क्रीड़ा विभाग में किसी जिम का नहीं है पंजीकरण

परिवर्तन टुडे
चंदौली। जिले में पिछले कुछ समय में जिम का कारोबार तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह युवाओं में लगातार बढ़ता सिक्स पैक बनाने का क्रेज है। हैरानी की बात है कि जिले में शहर से देहात तक करीब सैकड़ों की संख्या में जिम चल रहे हैं, लेकिन खेल विभाग में किसी का भी पंजीकरण नहीं है। मानक की बात तो दूर की रही, इन जिम में प्रशिक्षित ट्रेनर भी नहीं हैं। इस कारण युवा बिना किसी देखरेख के व्यायाम करके चले जाते हैं।

समय बदलने के साथ ही युवाओं में जिम का खासा क्रेज बढ़ा है। फिल्मी सितारों को देखकर युवा सिक्स पैक बनाने में जुटे हैं। यहां शहर से लेकर देहात तक सैकड़ों जिम संचालित हैं। कुछ जिम छोटे स्तर पर तो कुछ जिम बडे़ स्तर पर चलाए जा रहे हैं मगर इन जिम में मानक का पालन नहीं किया जा रहा है।

हैरानी की बात यह है कि किसी भी जिम का क्रीड़ा विभाग में कोई पंजीकरण नहीं हैं। इस कारण क्रीड़ा विभाग के पास कोई आंकड़ा नहीं है। जिले में किसी ने पंजीकरण नहीं कराया है न ही किसी विभाग से कोई एनओसी ली है। स्वयं के मानकों और इच्छा अनुसार चला रहे हैं।वहीं अगर कोई घटना, दुर्घटना हुई तो जिम संचालक अपना पल्ला झाड़ देंगे। इस पर प्रशासन की भी नजर नहीं हैं हालांकि बिना पंजीकरण प्रशासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

जिम में सुरक्षा के नहीं इंतजाम

शहर में तमाम जिम चल रही हैं कुछ जिम हैं जहां केवल पुरुष और केवल महिलाएं हैं। अधिकांश जिम में महिला पुरुष दोनों की एंट्री है, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। सुविधा शुल्क का भी कोई मानक प्रदर्शित नहीं है।

पुलिस भी नहीं करती सत्यापन

शहर के अंदर जिम जितने चल रहे हैं, उनमें पुलिस भी सत्यापन नहीं करती है। कभी कोई घटना हो जाएगी। उसके बाद पुलिस प्रशासन तमाम सवाल खड़े करेगा। कितने लोग जिम कर रहे हैं इसका जिम सेंटर में रजिस्टर मेंटेन कराना चाहिए। रजिस्टर में सेंटर से नाम, पता के साथ मोबाइल नंबर भी लिखवाया जाये। वहीं, फायर टीम को भी अग्निकांड को लेकर सुरक्षा की दृष्टी से निरीक्षण करना चाहिए।

क्या बोले जिम्मेदार

जिला खेल विकास प्रोत्साहन समिति ने 15 हजार रूपये सालिना शुल्क जमा करके पंजीकरण कर करके जिम संचालन शुरू कर सकते है। जनपद में किसी ने पंजीकरण नहीं कराया है, इस संबंध में जल्द ही बैठक कराई जाएगी।

कर्मवीर सिंह
जिला क्रीड़ा अधिकारी, चंदौली

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks