परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। चिराग तले अंधेरा कुछ ऐसा ही ब्लॉक मुख्यालय से तहसील जाने वाली मार्ग पर नाला और सोखता गड्ढा का इंतजाम नहीं होने पर लाखों की लागत से पूर्व में क्षेत्र पंचायत और पीडब्ल्यूडी से बनी सड़क जगह जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है। सुबह से लेकर शाम तक आने जाने वाले राहगीर और महिलाओं को गंदा पानी से होकर जाना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी ईटवा और नागेपुर के प्रधान और सचिव नाला और सोखता गड्ढा बनवाने को लेकर अनजान बने हुए है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।

सकलडीहा ब्लॉक मुख्यालय से तहसील जाने वाली मार्ग पर बीते दिनों क्षेत्र पंचायत से लाखों रूपये खर्च करके ब्लॉक की बाउड्री तक नाला निर्माण और इंटर लॉकिग निर्माण कराया गया। वही पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क की पिचिंग कराकर सड़क गड्ढा मुक्त किया गया। लेकिन ब्लॉक की बाउड्री के बाद नाला और सोखता गड्ढा का इंतजाम स्थानीय ग्रामीण और विभाग की ओर से नही किया गया। जिससे ग्रामीणों का नाबदान का पानी सड़क पर बहने से इंटर लॉकिग मार्ग और पीचिंग मार्ग पर जगह जगह गड्ढा होगया है। आने जाने वाले राहगीर और महिलाओं को काफी समस्या हो रही है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर पंचायत विभाग अनजान बना हुआ है। ग्रामीणों ने बाउड्री के बाद नाला और सोख्ता गड्ढा निर्माण की मांग उठाया है।