spot_img
26.4 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

वर्षो से खराब पड़ी सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। विकास क्षेत्र के हरधन खास गांव पिच रोड से गांव में जाने वाला मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, जो बरसों पूर्व नाली बनाकर खड़ंजा लगाया गया था। गाड़ियों की आवागमन के चलते व मानक के अनुसार न बने होने के कारण दोनों साइड से इंटरलॉकिंग वाला ईट दब गया है जिसे नाली ऊपर उठ गई है और उसका जगह-जगह ढक्कन भी फूट गया है दोनों साइड में सड़क धसने के कारण आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।

पैदल चलने वालों को या दो पहिया वाहन वाले हमेशा गिरकर चोटिल हो रहे हैं स्थिति तब बद्तर हो जाती है जब पानी बरस जाता है वैसे आए दिन बाइक सवार व साइकिल वाले गिरकर चोटिल होते रहते हैं। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर खडा होकर ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

आरोप लगाया कि बरसों पूर्व यह सड़क निर्माण हुई थी जो मानक के अनुरूप नहीं बनाई गई थी सड़क नाली के दोनों तरफ धस गई है जिससे आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों से इस सड़क को बनाने की मांग की गई लेकिन अभी तक आश्वासन ही मिलता रहा कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वही ग्रामीणों ने चेताया कि यदि किसी भी माध्यम से चाहे सड़क को किसी तरह इसको बनवाया गया तो पूरा ग्रामवासी चहनिया मुख्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इससे होने वाली क्षति की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की होगी।

विरोध प्रकट करने वालों में धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दया शंकर सिंह, मुन्ना सिंह, राम प्रवेश सिंह, रविंद्र सिंह, शंकर विश्वकर्मा, परम यादव, श्याम नारायण प्रजापति, कैलाश सिंह, अशोक पांडे, दरोगा सिंह, प्रदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks