spot_img
24 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

23 सूत्री मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। भाकपा माले सहित विभिन्न संगठन की ओर से बीते तीन दिन से 23 सूत्री मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर चिलचिलाती धूप में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन गुरूवार को भी जारी रहा। सपा का धरना प्रदर्शन का समर्थन करने के बाद भी समस्या के निस्तारण को लेकर अधिकारी मौन साधे हुए है। जिसे लेकर आन्दोलनकारियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। चेताया कि समस्या का निस्तारण नहीं होने पर आमरण अनशन किया जायेगा।

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील क्षेत्र की जनहित से जुड़ी 23 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी है। इसके बाद भी तहसील प्रशासन की ओर से एसी कमरा छोड़कर समस्या का निस्तारण के लिये टीम तक गठित नहीं किया गया। जबकि धरना प्रदर्शन का सपा सांसद और विधायक और सपा जिलाध्यक्ष पहुंचकर धरना का समर्थन भी किया था। इसके बाद भी किसी भी एक समस्या की निस्तारण के लिये कोई अधिकारी आन्दोलनकारियों से पूछने तक नहीं आया। आज भी बलारपुर और नरौली गांव में आंवटन प्रक्रिया होने के बाद भी लाभार्थियों को जमीन मुहैया नही हो पाया। चहनिया की 50 बेड का हास्पीटल शुरू नहीं हो पाया। सकलडीहा कस्बा में अवैध अतिक्रमण और गंदा नाला और बाहा की साफ सफाई को लेकर ब्लॉक प्रशासन मौन साधे हुए है। तहसील के लेखपाल से लेकर राजस्व कर्मी मनमानी ढ़ग से गरीबों का शोषण कर रहे है। वक्ताओं ने चेताया कि जरूरत पड़ने पर आन्दोलनकारी धरना प्रदर्शन के साथ आमरण अनशन के लिये मजबूर होंगे।

इस मौके पर धरना प्रदर्शन में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह,श्रवण कुशवाहा, डॉ. सुदर्शन राय, रामप्यारी सैनी, विकास रस्तोगी, मिथिलेश मास्टर, प्रमिला मौर्य, राधिका, रामदेई, रेखा, अंजलि, बेचन, आनंद, विजय पांडे, अवधेश मिश्रा, त्रिभुवन , राजबहादुर सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया अध्यक्षता कामरेड उमानाथ चौहान व संचालन तूफानी गोंड ने किया।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

भगवान परशुराम सेवा समिति ने बैठक कर, जातीय गुंडागर्दी का किया विरोध

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के बथावर गांव में भगवान परशुराम सेवा समिति की मासिक बैठक रविवार...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks