spot_img
33.5 C
Varanasi
Sunday, July 13, 2025
spot_img
spot_img

बिजली विभाग ने चलाया अभियान, तीन बकायेदार उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज

spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- नीरज अग्रहरि
कमालपुर। कस्बा में एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में शनिवार को अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शनों की चेकिंग किया गया।इस अभियान में उपखंड अधिकारी कमालपुर सुधीर कुमार,3 अवर अभियंता सहित 30 लाइन कर्मी शामिल रहे।

चेकिंग के दौरान कमालपुर बाजार,सड़क मार्ग,नई बाजार में स्थित सभी दुकानों की जांच की गई।बिजली विभाग की जांच अभियान से कस्बा में हड़कंप की स्थिति बन गई।विभाग की ओर से गठित 4 टीम अपने अपने चयनित क्षेत्रों में स्थित दुकानों व मकानों का बिजली चेकिंग किया। प्रत्येक टीम में अवर अभियंता शामिल रहे। मौके पर 13 कनेक्शनों की विधा श्रेणी बदली, चेकिंग में 3 बकाएदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा 2 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाए गए।

एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई किया जाएगा। जिन लोगों को बिल जमा करने के लिए समय दिया गया है, यदि उन्होंने निर्धारित समय तक बिल जमा नहीं किया तो उनके कनेक्शन काटने के साथ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बकाया बिजली बिल के लिए उपभोक्ता उपकेंद्र कार्यालय पर जाकर संशोधन करा सकते है।

इस मौके पर अवर अभियंता डालचंद, घनश्याम, संतोष कुमार, टीपू मौर्य, मुन्ना अली, बजरंगी, सद्दाम, गुड्डू अली,गौतम कुमार, अनिल कुमार,गणेश सिंह, दूधनाथ, पप्पू अली , हसनैन, जीआऊ,नीरज यादव,बाबून गुप्ता, हरिदास, अंकुर, अनिल आदि रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

नाला निर्माण के दौरान टूटी कई उपभोक्ताओं का पेयजल कनेक्शन, व्यापारियों में आक्रोश

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। कस्बा में फोरलेन सड़क और नाला निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था की मनमानी से व्यापारियों में...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks