spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

इलेक्शन के काम में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी: जिलाधिकारी

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

पुनरीक्षण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी छम्य

आयोग के मंशानुरूप जिम्मेदारी का निर्वहन समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें

परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2026 पंचायत निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों से विभाग से नियुक्त बीएलओ द्वारा अभी तक पुनरीक्षण का कितना कार्य किया गया, बीएलओ द्वारा बीएलओ एप पर आनलाइन पंजीकरण के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी द्वारा बीएलओ द्वारा अभी तक कितने परिवर्धन, अपमार्जन, और संशोधन किया जा चुका है तथा नियुक्त बीएलओ की हस्ताक्षरित सूची आदि के विषय पर चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को बेहतर प्रगति करते हुए टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव में एक वोट भी अति महत्वपूर्ण होता है। इस लिए मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए पुनरीक्षण कार्य बिल्कुल सावधानी पूर्वक करे, अगर कही किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो बेहिचक उच्च स्तरीय अधिकारी को अवगत कराए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियुक्त सुपरवाइजर, बीएलओ की समय समय पर बैठक की जाए। प्रत्येक तहसील तथा ब्लॉक पर बीएलओ के साथ बैठक की जाए। सभी लोग अधिक से अधिक बीएलओ ऐप का प्रयोग करें । आगामी त्रिस्तरीय चुनावों को गम्भीरता से लेते हुये अपने दायित्वों शत प्रतिशत पालन करे। पुनरीक्षण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही छम्य नहीं की जाएगी, लापरवाही बरतने वाले के साथ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिसके जिम्मेदार वो खुद होंगे।

इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks