परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जनपद चंदौली के सहयोग से 18 एवं 19 सितम्बर, को होगा।
इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को आचार, मुरब्बा, जैम और जेली इत्यादि के प्रसंस्करण की विधियों का व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को 15 सितम्बर, 2025 तक गृहविज्ञान विभाग में नामांकन कराना अनिवार्य है। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि यह संपूर्ण प्रशिक्षण निःशुल्क है तथा केवल 30 सीटें ही उपलब्ध हैं।