परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। सावन माह का पहला सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से चतुर्भुजपुर स्थित स्वंय भू कालेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिये पूरी तैयारी कर लिया गया है। महिला और शिवभक्तों के लिये अलग अलग बैरियर और रबर मैट के साथ शीतल पेयजल की व्यवस्था किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। सीसी कैमरे के माध्यम से मंदिर गर्भगृह से लेकर बाहर तक निगरानी किया जायेगा। इसके अलावा सकलडीहा कस्बा के महेश्वरनाथ मंदिर और जामडीह में दर्शन पूजन को लेकर तैयारी किया गया है।

चतुर्भुजपुर स्थित स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर पर सैकड़ों साल से सावन माह और महाशिवरात्रि पर भक्तो का रेला दर्शन पूजन के लिये उमड़ता है। सावन के पहले सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर से संबद्ध कालेश्वर महादेव मंदिर में दर्शनार्थियों की पूजा के लिये बैरियर लगाया गया है। इसके साथ ही मंदिर में आने जाने के लिये रबर मैट की व्यवस्था के साथ शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिये आरो मशीन लगाया है। मंदिर के अंदर गर्भगृह से लेकर बाहर तक शिवभक्तों की सुरक्षा के लिये सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है। जहां से प्रशासन की ओर से निगरानी रखी जोयगी। मंदिर के पीआरओ पीयूष तिवारी ने बताया कि दर्शन पूजन को लेकर पूरी तैयारी कर लिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया है।
इस मौके पर पुजारी राजेश पांडेय, पुनवासी यादव, संतोष चौरसिया सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।