परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा चौराहे पर बृद्धवार की दोपहर दो बाइक आमने सामने टक्कर में एक बिक्की गाड़ी पर सवार महिला की मौत हो गई, वही बाइक चालक पति गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही दुसरी तरफ टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौका पाकर बाइक सहित फरार हो गया।
जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के छिनौता गांव निवासी शिवपूजन कुशवाहा 50वर्ष अपनी पत्नी इन्द्रावती देवी 46वर्ष को लेकर कमालपुर से अपनी बिक्की गाड़ी से वापस लौट कर अपने घर जा रहे थे कि इसी बीच विपरित दिशा से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही इन्द्रावती की मौत हो गयी। और शिवपूजन गम्भीर रूप से घायल हो गये। वही स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया जहां डाक्टरों ने इन्द्रावती को मृत्यु घोषित कर और शिवपूजन को घालत गम्भीर होने पर जिला चिकितसालय भेज दिया। वही दुसरी तरफ टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौका पाकर बाइक सहित फरार हो गया।