परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। जिवित्पुत्रिका व्रत के पावन अवसर पर खरीद फराख्त करने वालां की शनिवार की सांय से ही चहनियां बाजार में काफी भी भाड़ देखी गयी लोग फलों के दुकानों पर केला, सेव, नारियल व अन्य फलों सहित पांच-पांच फलों की खरीदारी की।
इस दरम्यान फलों के दाम आसमान छॅू रहे थे देर शाम तक वाजारों में चहल-पहल रही। वही क्षेत्र के बलुआ, रमौली, पपौरा, मारूफपुर, टॉण्डा सहित वाजारां में काफी भीड़-भाड़ रही, लोग फलों तथा अन्य आवश्यक सामग्रियां को खरीदते रहे। जिवित्पुत्रिका का व्रत कल रविवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। माताएं अपने पुत्र की दीर्घायु बनाने के लिए रखती है।