कॉंग्रेसजनों को फर्जी मुक़दमों में फँसाकर डराना चाहती है सरकार
चंदौली। ज़िला कांग्रेस कमेटी चंदौली द्वारा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित दस कांग्रेसजनों पर वाराणसी पुलिस द्वारा दर्ज किये गये फर्जी मुक़दमों के विरुद्ध सोमवार को ज़िलाधिकारी को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे कॉंग्रेस ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी अयोग्यता को और नाकामियों को छिपाकर धर्म के नाम पर केवल राजनीति का धंधा करती है। सनातन धर्म में काशी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है यह ऐसा पवित्र स्थान है जो प्रदेश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देशवासियों के आस्था व विश्वास का प्रतीक है। काशी जैसे धार्मिक मान्यता वाले शहर में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। सामान्य दिनों को छोड़िये सावन के इस पवित्र मास में भी श्रद्वालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीटती है और सिर्फ लुभावने नारे तक सीमित है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की तकलीफों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है और फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण 10 जुलाई 2025 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के नेतृत्व में वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित 10 कांग्रसेजनों के खिलाफ दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस अन्यायपूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्यवाही का कॉंग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है।

कॉंग्रेस ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसजनों ने वाराणसी में जलभराव, ध्वस्त सीवर, पीड़ित दुकानदार, रोपवे, जाम से परेशान जनता, कांवर यात्रियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पदयात्रा निकाल रहे थे, जिस पर प्रदेश सरकार के इशारे पर वाराणसी के सिगरा थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री सहित 10 कांग्रेसजनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जो भाजपा सरकार के हराशा व विफलता का प्रतीक है।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से समन्वयक कमलेश ओझा, विजयी तिवारी, मधु राय,गंगा राम, राम मूरत गुप्ता, रजनी कांत पाण्डे, मुनीर खान, प्रताप पांडे कुलदीप वर्मा, , हसन खान,नवीन पाण्डेय, विजय शंकर राय टुनटुन, संतोष तिवारी संगीता सिंह दशरथ चौहान विवेक सिंह, शिव तपस्या तिवारी, अनवर सादात,आलोक श्रीवास्तव,दिलीप यादव, अखिलेश्वर पाठक, अमरदेव राम,श्री कांत पाठक, दीनदयाल विश्वकर्मा,राकेश सिंह,शमशेर खान,पंकज त्रिपाठी,प्रेम चंद गुप्ता,बेलाल अंसारी,मदन लाल,सुजीत सिंह,,युगल किशोर, संपूर्णानंद नन्द दिवान, माहेश्वर नाथ, योगेंद्र सिंह, इफ्तिखार नाजिम, उमा यादव,गौरव मिश्रा रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कांग्रेस चंदौली अरुण द्विवेदी ने किया तथा संचालन सह प्रवक्ता शिवेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया।