spot_img
24 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

तहसील बार अध्यक्ष बोले, विधायक के इशारे पर एसडीएम करती हैं कार्य

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

बार-बेंच के बीच टकराव कायम, सातवें दिन भी वकीलों का हड़ताल रहा जारी

एडीएम सप्लाई ने एसडीएम पिंडरा को किया तलब, प्रकरण की ली जानकारी

वाराणसी। पिंडरा तहसील में बार-बेंच के बीच टकराव की स्थिति पूर्ण रूप से कायम है। तहसील के अधिवक्ता एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा तथा एसडीएम न्यायिक प्रज्ञा सिंह के खिलाफ तानाशाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। परंतु सात दिन से चल रहे हड़ताल को जिले के आला अधिकारियों ने अभी तक ध्यान में नहीं लिया और न ही आरोपी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर हड़ताल समाप्त करवाने की कोशिश ही किया।

इसी बीच सूत्रों के हवाले से यह खबर भी हवा में तैरने लगी है कि सत्ता पक्ष के एक विधायक का हाथ एसडीएम पिंडरा के ऊपर है,जिसके कारण अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। परंतु इन आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है। वैसे सच मानिए तो आरोप लगना भी लाजिम है,क्योंकि पत्रकारों के साथ अधिवक्ताओं ने पिछले दिनों जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मिलकर उन्हें पत्रक सौंप कर तानाशाह एसडीम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया था,परंतु आज तक कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई के बजाय एडीएम सप्लाई के जांच रिपोर्ट आने की बात कह कर मामले को टाल दिया जा रहा है। बहरहाल चाहे जो भी हो एसडीएम के इस तानाशाही रवैये से एक तरफ जहां सत्ता पक्ष की छवि धूमिल हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस में आक्रोश भी बढ़ रहा है।

पिंडरा तहसील के महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि जब तक डीएम तहसील आकर वकीलों की समस्या नही सुनते और अधिकारियों का स्थानांतरण नही करते तब तक वकील कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। दोनो अधिकारियों पर मनमाने ढंग से काम करने व निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरिट के आधार पर फैसले न देकर मनमाने ढंग से निर्णय दिया जा रहा है। बार ने इन दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल ने बताया कि सत्ता पक्ष के विधायक के इशारे पर एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा कार्य करती हैं। मामला चाहे न्याय प्रणाली से जुड़ी हो या आम फरियादियों की। इतना ही नहीं संपूर्ण समाधान में विधायक घंटों बैठकर स्वयं निर्णय लेते हैं,जो वे कहते हैं वही एसडीएम करती भी हैं।

बार अध्यक्ष श्री पटेल ने बताया कि सूचना मिली है कि शनिवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार तहसील आने वाले हैं, अब वे यहां क्या निर्णय लेंगे इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। हां इतना जरूर है कि अधिवक्ताओं ने यह निर्णय ले लिया है कि जिलाधिकारी से सिर्फ एक ही मुद्दे पर बात होगी कि जब तक एसडीएम प्रतिभा मिश्रा और न्यायिक एसडीएम प्रज्ञा सिंह का स्थानांतरण नहीं होगा तब तक हम लोग न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे।

एडीएम सप्लाई अमित कुमार भारतीय ने बताया कि मंगलवार को एसडीएम पिंडरा को ऑफिस बुलाया गया था,उनसे खड़खड़ी के प्रकरण में पूरी जानकारी ली गई। शीघ्र ही मामले का निस्तारण किया जाएगा। एडीएम सप्लाई ने यह भी बताया कि पहले जमीन के मामले को निस्तारित किया जाएगा,उसके बाद पत्रकार तथा फरियादी से दुर्व्यवहार करने के मामले में अलग से जांच की जाएगी। परंतु दोनों प्रकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को एक साथ भेजी जाएगी।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

भगवान परशुराम सेवा समिति ने बैठक कर, जातीय गुंडागर्दी का किया विरोध

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के बथावर गांव में भगवान परशुराम सेवा समिति की मासिक बैठक रविवार...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks