परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। गंगा नदी में लगातार पानी बढ़ने से जहॉ लोगों के समक्ष बिकट समस्या उत्पन्न होती जा रही है तो वही गंगा का जलस्तर लगातार दिन प्रतिदन बढ़ने मां गंगा के पश्चिम वाहीनी के बलुआ तट पर बना श्मशान घाट मंगलवार को डूब गया जिससे शवदाह क्रिया करने में शवदाहियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बलुआ घाट पर प्रतिदिन दूर दराज क्षेत्रों से दर्जनां गांव के शवों का दाह संस्कार किया जाता है परन्तु बाढ़ के दैरान गंगा के जलस्तर बढ़ने से श्मशान घाट पानी में डूब जाने से अब लोगों को अन्यत्र बाबा फलहरी घाट व गाय घाट तथा रामघाट पर शव लेकर जाना पड़ रहा है। जहां चिता सजाकर शवदाह किया जा रहा है। रास्ता सही न होने के कारण लोगों को पैदल चलकर शवदाह की क्रिया सम्पन्न करानी पड़ रही हैं। वही लकड़ी को लेकर काफी दूर से घूमकर आना जाना पड़ रहा है। जिससे लोग हलकान हो गये है।