परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
ताराजीवनपुर। सोमवार को सहरोई गांव में श्री श्री जग्गी ब्रह्मा बाबा वार्षिक श्रृंगार का आयोजन किया गया। अखंड हरि कीर्तन, भजन, पूजन के साथ वार्षिक श्रृंगार मे अखंड श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया।

प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी श्री श्री जग्गी ब्रह्म बाबा का वार्षिक श्रृंगार और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। वार्षिक श्रृंगार के अवसर पर श्री जग्गी ब्रह्म बाबा परिसर में फूल मालाओं एवं इलेक्ट्रॉनिक रंग -बिरंगी लाइट से सजाया गया है। जो मन को मोह रही है।
इस अवसर पर उपस्थित मंडल उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, रमेश मिश्रा, हरगेन मिश्रा, रामनिवास मिश्रा,, महानंद, अमित, उमेश, रोहित, विनीत , कृष्णा लाल, देवेंद्र, मनीष , सामू चौहान,, ओम प्रकाश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है।