परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। सकलडीहा इंटर कॉलेज परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य ने कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंटर कालेज परिसर तिरंगे के रंग में रंगा रहा।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य घनस्याम त्रिपाठी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सबके लिए अत्यंत गौरव और सम्मान का दिन है। यह केवल एक तिथि नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी, आत्मबलिदान, संघर्ष और साहस की अमर गाथा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए आत्ममंथन का भी दिन है। आज हमें यह विचार करना होगा कि जिस देश के लिए हमारे पूर्वजों ने अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया, उसके लिए हम अपनी क्या भूमिका निभा रहे हैं?
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि आपको सकलडीहा इंटर कालेज में अध्ययन करने का अवसर मिला है। यह अवसर बार- बार नहीं मिलता है, इसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपनाइए। अपने माता-पिता के सपनों को साकार कीजिए। हमारा संकल्प है कि हम आपको उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण प्रदान करेंगे। इस मौके पर सभी छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
संचालन एनसीसी कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा व डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, देवचन्द्र राम, त्रिभुवन सिंह, वंशराज, संतोष कुमार मिश्र, डॉ. धनमेंद कुमार, राजबली प्रसाद, अभिनंदन, डॉ. राजीव श्रीवास्तव, अजय कुमार गुप्त, दिलीप कुमार सिंह, विजय श्रीवास्तव, गोपाल, जयप्रकाश, संजीव कुमार यादव, जय प्रकाश सहित शिक्षक, कर्मचारी और भारी संख्या मे छात्र छात्राएं मौजूद उपस्थित रहे।