भाकपा माले का 8वें दिन तहसील मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी
गाजा के ऊपर हो रही बमबारी व घेर कर मारने की साजिश पर रोक लगाने की मांग
परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। भाकपा माले सहित विभिन्न संगठन की ओर से मंगलवार को आठवें दिन भी 23 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान भाकपा माले के पदाधिकारियों ने गाजा में हो रहे भूख से मौत औेर गाजा को घेर कर मारने की साजिश रचने वाले तानाहाशों पर रोक लगाने की धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र शुक्ल को राष्ट्रपति के नाम पत्रक सौपा।
वक्ताओ ने आरोप लगाया कि अमेरिकी साम्राज्यवाद दुनिया में युद्ध थोपने का काम करने की साजिश रच रहा है। तानाशाहों के कारण गाजा जैसे देश को घेरकर मारने की साजिश रची जा रही है। गाजा में भूख से हो रही मौत को रोकने और गाजा को सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग किया है। इसके पूर्व वक्ताओं ने 23 सूत्री मांगों को लेकर जमकर भड़ास निकाला। अंत में राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र शुक्ल को पत्रक सौपा।
इस मौके पर किसान महासभा के जिला अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा, रमेश राय, डॉ. सुदर्शन राजभर, शिवपूजन कवि, अमित कुमार, राजू चौहान, रेखा देवी, अंजना देवी, जितेंद्र यादव, चंदू यादव, कामरेड कृष्णा राय,उमानाथ चौहान आदि मौजूद रहे।