परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। सर्वोदय इंटर कालेज अरंगी में अध्ययनरत इंटरमीडिएट 2025 के छात्र छात्राओं का अंक प्रमाण पत्र विभाग की लापरवाही से नहीं मिल पा रहा है। इससे छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। नाराज छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने विद्यालय परिवार को चेताया कि तीन दिन के अंदर यदि अंक पत्र/सह प्रमाण पत्र नहीं मिला तो धरना प्रदर्शन करते हुए बड़ा आंदोलन करेंगे। इससे प्रधानाचार्य डॉ. कृष्णकांत तिवारी समस्या के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय चन्दौली का चक्कर लगा रहे है।
बरहनी विकास खंड के सर्वोदय इंटर कॉलेज अरंगी विद्यालय कोड 1134 में 2025 में कुल 485 छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट का परीक्षा दिया था। इसमें 300 छात्रा व 185 छात्र शामिल है। जिसका परीक्षाफल बीते दिनों विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। बावजूद आज तक विभाग की ओर से विद्यालय को अंक पत्र/सह प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया। बावजूद छात्र छात्रा प्रतिदिन अंक पत्र के लिए विद्यालय का चक्कर लगा रहे है। जबकि विद्यालय की ओर से छात्रों को बार बार केवल आश्वासन दिया जा रहा हैं। इससे नाराज छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने विद्यालय परिवार को चेताया है कि तीन दिन के अंदर अंक प्रमाण पत्र नहीं मिला तो धरना प्रदर्शन के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस संबंध में प्रधानाचार्य डॉ. कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का अंक पत्र/सह प्रमाण पत्र के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गया था। जहां बताया गया कि सर्वोदय इंटर कॉलेज अरंगी का अंक प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। इसको खोजने का काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय चन्दौली की लापरवाही से छात्रों का अंक प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। इससे छात्र छात्राओं व अभिभावकों का नाराजगी झेलना पड़ रहा है। विभाग से अंक पत्र/सह प्रमाण पत्र व क्रास लिस्ट मांगा जा रहा है।