spot_img
24 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

बलुआ गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर, तटवर्ती इलाकों मे बाढ़ की आंशका

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बलुआ स्थित गंगा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 1 फुट की बढ़ोतरी हुई है। नदी का जलस्तर प्रति घंटे 2 सेंटी मीटर के दर से बढ़ रहा है गंगा का जल स्तर चेतावनी बिंदु से 3.639 सेंटी मीटर ऊपर पानी का बहाव है। जल स्तर बढ़ने से गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों के किसानों व ग्रामीणों में बाढ़ की आंशका को लेकर से बेचैनी बढ़ने लगी है।

गंगा नदी के तटवर्तीय इलाकों के किसानों व ग्रामीणों में बेचैनी दिखने लगा है। गगां तटवर्ती गांव भुपौली, डेरवा, महड़ौरा, कांवर , पकड़ी,महुअरिया, विशुपुर , महुआरी खास , सराय , बलुआ , डेरवाकला, महुअर कला, हरधन जुड़ा, गंगापुर, पुराबिजयी , पुरागणेन, चकरा, हरधनजुड़ा, सोनबरसा, टांडाकला, महमदपुर,सरौली,तीरगावा, हसनपुर, बड़गांवा,नादी निधौरा , सहेपुर आदि तटवर्तीय गांवों के किसानों व ग्रामीणों कि हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन बाढ़ के दौरान गंगा नदी में समाहित हो चुकी है। इस वर्ष भी पुनः गंगा नदी में लगातार पानी बढ़ने से तटवर्तीय गांव के किसानों को उपजाऊ भूमि के कटान कि चिंता सताने लगी है।

वहीं किसानों द्वारा खेतों में बोये गये सैकड़ों एकड़ फसलें , सब्जियां, ज्वर,बाजरा,व अरहर एवं धान की रोपी गई फसलें और पशुओं का हरा चारा बाढ़ के पानी में डुब कर बर्वाद हो जाती है। पशु पालकों में पशुओं के चारे की विकट समस्या उत्पन्न हो रही है। घाट के किनारे पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को विशैले जानवरो का हमेशा खतरा बना रहता है। बढ़ते जलस्तर को लेकर के खेतों में लगी फसल बर्बाद होने लगा है। जिसे लेकर किसान व ग्रामीण काफी चिंतित व सहमे हुए है।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

श्री हनुमान जयंती के अवसर पर निकली कलश शोभायात्रा, 13 अक्टूबर से 19 श्री राम कथा का आयोजन

परिवर्तन टुडे चन्दौली Story By- मनोज कुमार मिश्रासकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के सहरोई गांव में रविवार को श्री हनुमान...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks