परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। तहसील क्षेत्र के ओरवा से महगांव रानेपुर जाने वाली मार्ग बीते कई दिनों से जगह जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है। बरसात के दिनों में सड़क झील में तब्दील हो गया है। सुबह शाम आने जाने वाले राहगीर गड्ढे नुमा सड़क में गिरकर चोटिल हो रहे है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि अनजान बने हुए है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग उठाया है।
सकलडीहा ईटवा से होकर ओरवा, दिनदानदासपुर, रानेपुर,सलेमपुर,कांधी,महगांव,पपौरा,विशुपुर जाने वाली मुख्य मार्ग जगह जगह गड्ढे में तब्दील होगया है। बरसात में सड़क पर जलभरॉव की स्थिती होगयी है। सुबह शाम आने जाने वाले ग्रामीण और राहगीर गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे है। स्कूली बच्चे से लेकर बुर्जुग महिलाये और डिलेवरी के लिये जाने वाली महिलाओं को काफी समस्या होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि अनजान बने हुए है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण नहीं होने पर आन्देालन की चेतावनी दिया है।
वही एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर संबधित विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा।