spot_img
12.1 C
Varanasi
Sunday, December 14, 2025

गला रेतकर फर्श पर खून से लिखा ‘ मैं पागल थी, पति निर्दोष’

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

पति ही निकला विवाहिता का कातिल, पुलिस ने भेजा जेल

परिवर्तन टुडे डेस्क
प्रयागराज। यमुना नगर क्षेत्र में विवाहिता सुषमा द्विवेदी का कातिल उसका पति ही निकला। पुलिस की जांच में कत्ल की जो वजह सामने आई, वह बेहद शर्मनाक रही। कत्ल का तरीका भी बेहद उलझाने वाला रहा।

पता चला कि बच्चा न होने पर युवक ने चाकू से अपनी पत्नी का गला रेतकर मार डाला। पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश के बगल जमीन पर खून से लिखा – मैं पागल थी, मेरा पति निर्दोष है। वारदात के बाद पति पिछले गेट से ऑफिस निकल गया और वहां से मकान मालिक को फोन कर कहा कि पत्नी का फोन नहीं उठ रहा है, उससे बात करा दीजिए।किरायेदार को फोन पर बात कराने के लिए जब मकान मालिक उसके कमरे पर पहुंचा तो वहां खून से लथपथ पड़ी लाश देख वह अवाक रह गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर युवक पत्नी की लाश से लिपटकर रोने का नाटक करने लगा। थोड़ी देर के लिए पुलिस ने भी उस पर विश्वास कर लिया। पति रोहित द्विवेदी की लोकेशन जांचने पर पुलिस का माथा ठनका।

युवती के गले पर गहरे घाव के निशान थे, घटना के समय पति रोहित की लोकेशन घर के एकदम आसपास ही मिली। अन्य भी कई जांच पड़ताल में शक की सुई विवाहिता के पति रोहित पर ही टिक रही थी। पुलिस ने सारे तथ्य और सबूतों के साथ रोहित से पूछताछ की तो थोड़ी देर बाद वह टूट गया। उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। रोहित द्विवेदी मूलरूप से लालापुर थाना क्षेत्र के कचरा गांव का निवासी है। वह लोहगरा बाजार में संतोष गुप्ता के मकान में बतौर किरायेदार रहता था। रोहित एनटीपीसी बारा प्लांट में सिक्योरिटी गार्ड था। करीब पांच साल पहले सुषमा से उसकी शादी हुई थी।

बच्चा न होने और प्रेम संबंध में बाधक बनने पर मार डाला

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ करने पर रोहित ने बताया कि सुषमा को बच्चा नहीं हो रहा था। इस बीच रोहित का लव अफेयर एक महिला से हो गया। विवाहिता सुषमा इसका विरोध किया करती थी। इस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया। हत्या को सुसाइड दिखाने के लिए उसने फर्श पर खून से लिखा कि ‘मैं पागल थी, मेरा पति निर्दोष है।’  पुलिस हत्यारोपी युवक को पकड़कर थाने लाई। आला कत्ल बरामद करने के बाद युवक को जेल भेज दिया।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

घने कुहरे व बर्फीली हवाओं से ठंड में इजाफा: सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की उठी मांग

परिवर्तन टुडे डेस्कचंदौली। जनपद में शनिवार की सुबह से घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks