spot_img
29.7 C
Varanasi
Sunday, July 13, 2025
spot_img
spot_img

एक माह में चार बार जला इब्राहिमपुर में ट्रांसफार्मर, कम क्षमता के ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड देने का ग्रामीणों का आरोप

spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धी नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। इब्राहिमपुर में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बुधवार को एक माह चौथी बार जल गया। ट्रांसफार्मर जलने से गांव के लोग गर्मी व अंधेरे में जीने को विवश हैं।  ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युतकर्मियों ने जब से ट्रांसफार्मर में आटा चक्की का कनेक्शन जोड़ा है। तब से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए चेताया की समस्या का यथाशीघ्र निदान न होने पर आंदोलन किया जाएगा।

इब्राहिमपुर में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से 50 परिवारों को विद्युत आपूर्ति दी जाती है। आरोप है कि हाल ही में एक आटा चक्की का ट्रांसफार्मर से कनेक्शन जोड़ने के कारण विगत एक माह में ट्रांसफार्मर चौथी बार जल गया। दौड़-भाग के बाद किसी तरह ट्रांसफार्मर लगता है और कुछ ही दिनों में जल जाता है। गर्मी, उमस व अंधेरे में ग्रामीणों को काफी समस्या उठानी पड़ती है।

ग्रामीण जितेंद्र गोंड, पौलू पांडेय, सुनील खरवार, पूजन खरवार, तूफानी शर्मा, राम लोचन शर्मा, सर्वजीत सिंह व लल्ला सिंह ने बताया कि वैसे भी विद्युत आपूर्ति की स्थिति खराब है। ऊपर से ट्रांसफार्मर का बार-बार जल जाना विभागीय लापरवाही के प्रमाण है। वही विभागीय अधिकारियों ने शीध्र ही समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक दर्शन पूजन को लेकर तैयारी पूरी

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। सावन माह का पहला सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से चतुर्भुजपुर...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks