सेना के जवान के घर से हुई चोरी का खुलासा
परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। चोरी के माल और नगदी सहित दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार चौकी अंतर्गत महेसुआ गांव में चोरों ने बीते बुधवार की रात में घर में घुसकर पांच हजार नगदी सहित दो लाख के आभूषण पांच सेट गहना सहित अन्य सामान चोरी कर चंपत हो गये। कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर चोरी की घटना का खुलासा किया है। गुरुवार को सुबह चोरों को कोतवाली पुलिस ने चोरी की आभूषण और नगदी सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धारा के तहत जेल भेज दिया है।
महेसुआ गांव निवासी स्व. राधेश्याम यादव के दो पुत्र घनश्याम यादव और संघर्ष यादव है। बड़ा पुत्र घनश्याम छत्तीशगढ़ में ठेकेदारी करता है। वही दूसरा पुत्र संघर्ष यादव सेना का जवान है। जो चंडीगढ़ वेर्स्टन कमांड हेड क्वाटर में तैनात है। घर पर संघर्ष यादव की पत्नी पूनम और उसकी मां राधिक और दो बच्चे हर्षित और पुत्री हरपिता छत पर दादी और मां के साथ सो रही थी। बुधवार की देर रात चोरों ने घर में घुसकर कमरों में रखा बख्सा का ताला तोड़कर पांच हजार नगदी सहित करीब दो लाख के सोने चांदी के गहने लेकर चंपत होगये। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस चोरों की गिरफ्तारी में जुट गयी थी।
एक सप्ताह के अंदर गुरुवार को सुबह कोतवाली पुलिस ने महेसुआ गांव से मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से 04 सेट आभूषण, एक बोरी चावल और 2500 रुपये नगद बरामद किया है। गिरफ्तार चोर प्रमोद और प्रशांत महेसुआ गांव के बताये गये है।
इस बाबत कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि चोरों को चोरी की आभूषण और नगदी सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी विजय राज, सुशील यादव और किशन कुमार रहे।