परिवर्तन टुडे डेस्क
गाजीपुर। फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय “महादेव” के नेतृत्व मे हर घर गीता वितरण महा अभियान का कार्यक्रम चल रहा है।
शुक्रवार को हर घर गीता वितरण महा अभियान के दसवें दिन फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी प्रमोद राय द्वारा समाजसेवी व भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर सदर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष संतोष प्रजापति को यथार्थ गीता भेंट किया साथ में मंडल उपाध्यक्ष हैदर अली नकी भी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में गाजीपुर के तराव गांव के निवासी जिला बक्सर में अदम्य इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर जयप्रकाश राय को भी यथार्थ गीता भेंट किया गया।
प्रदेश प्रभारी प्रमोद राय ने बताया कि गीता वितरण अभियान निरंतर जारी रहेगा लोगों मे बहुत हर्ष का माहौल है।