परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। तहसील क्षेत्र के ओरवां गांव निवासी डॉ. देवेन्द्र प्रताप तिवारी की पुस्तक भारतीय संघीय व्यवस्था अतीत वर्तमान एवं भविष्य का विमोचन मुजफ्फरपुर, बिहार स्थित राम दयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने किया गया। पुस्तक विमोचन के दौरान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आलोक प्रताप सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनीता सिंह, विश्वविद्यालय सीनेटर प्रो. संजय सुमन और सिंडिकेट सदस्य प्रो. रमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कहा कि यह पुस्तक भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, संस्थानों के नवीन पाठ्यक्रमों के साथ साथ संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग के पाठ्यक्रमों पर आधारित विषय वस्तु को बहुत ही सरल, सहज एवं सारगर्भित स्वरूप में समाहित करती है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि इस अति प्रासंगिक विषय पर हिंदी भाषा में पुस्तकों का नितांत अभाव है। ऐसे में हिंदी भाषा में ऐसी पुस्तकों का लेखन स्वागत योग्य एवं प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप यह पुस्तक न केवल विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए लाभदायक होगी अपितु भारतीय राजनीति के अध्येताओं एवं नीति निर्माताओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदर्भ प्रस्तुत करेगी।
ओरवां गांव निवासी डॉ. देवेन्द्र प्रताप तिवारी वर्तमान में राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है। इनकी शिक्षा दीक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से हुई हैं। पुस्तकों के अलावा इनके शोध पत्र एवं स्तंभ राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते है।